गनीमत सेखों को जूनियर विश्व निशानेबाजी में रजत

लीमा, एक अक्टूबर ( शूटिंग न्यूज़ ) भारत की उदीयमान महिला स्कीट निशानेबाज गनीमत सेखों ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता ।

यह भारत का दिन में पांचवां पदक था ।

चंडीगढ की इस निशानेबाज को 60 शॉट के फाइनल में शूटआफ में अमेरिका की एलिशा फेथ लेन ने हराया । इटली की सारा बोंजिनी को कांस्य पदक मिला ।

इससे पहले भारत की मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और ऐशा सिंह ने रजत पदक जीता था । मुंबई के रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने पुरूषों की दस मीटर एयर राइफल में रजत जीता जबकि रमिता को महिला वर्ग में कांस्य पदक मिला था ।

महिलाओं की स्कीट में भारत की रेइजा ढिल्लों छठे स्थान पर रही ।

पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में भारत के नवीन चौथे, सरबजोत सिंह छठे और विजयवीर सिद्धू आठवें स्थान पर रहे । वहीं पुरूषों की स्कीट में भारत के राजवीर गिल, अभय सिंह सेखों और आयुष रूद्रराजू में से कोई फाइनल में नहीं पहुंच सका।

भाषा 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख