मुंबई, पांच मार्च (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार को यहां खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
दिल्ली कैपिटल्स :
मेग लैनिंग बो नाइट 72
शेफाली वर्मा का घोष बो नाइट 84
मरिजाने काप नाबाद 39
जेमिमा रोड्रिग्स नाबाद 22
अतिरिक्त : 06
कुल : 20 ओवर में दो विकेट पर 223 रन
विकेट पतन : 1-162, 2-163
गेंदबाजी :
रेणुका सिंह 3-0-24-0
मेगान शट 4-0-45-0
प्रीति बोस 4-0-35-0
एलिस पैरी 3-0-29-0
सोफी डेविने 1-0-20-0
शोभना आशा 2-0-29-0
हीथर नाइट 3-0-40-2
Source: PTI News