रांची, दो नवंबर (भाषा) पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम ने सलीमा टेटे के दो गोल की मदद से गुरुवार को यहां महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में दक्षिण कोरिया को 5-0 से हरा दिया।
इस तरह भारतीय टीम ने किसी भी मैच में नहीं हारने का सिलसिला जारी रखा और तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
सलीमा ने छठे और 36वें मिनट में गोल दागे जबकि नवनीत कौर ने 36वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया। वंदना कटारिया (49वें) और नेहा (60वें) भारत के लिए अन्य गोल स्कोरर रहीं।
सभी मैचों में जीत से लीग अभियान खत्म करने वाली भारतीय टीम 15 अंक से छह टीम की तालिका में शीर्ष पर है और शनिवार को सेमीफाइनल में टीम का सामना फिर दक्षिण कोरिया से होगा। दक्षिण कोरिया सात अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा।
टूर्नामेंट प्रारूप के अनुसार शीर्ष टीम राउंड-रॉबिन लीग के बाद सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एक-दूसरे के सामने होगी।
दिन के एक अन्य मैच में चीन ने जापान को 1-0 से हराया जिससे टीम दूसरे स्थान पर रही।
चीन और जापान दोनों के समान नौ अंक थे। दोनों टीमों का गोल अंतर (+9) और गोल (12) बराबर थे जिससे इससे भी स्थान तय नहीं हुआ। फिर फैसला एक दूसरे के खिलाफ नतीजों के आधार पर हुआ जिससे चीन दूसरे स्थान पर रहा।
Source: PTI News