नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के विकल्प के तौर पर सोमवार को श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा को टीम में शामिल किया।
आईपीएल आयोजकों ने बयान में कहा कि चमीरा 50 लाख रुपये की आधार कीमत पर केकेआर से जुड़े हैं।
श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज 2018 और 2021 सत्र में क्रमश: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा रह चुका है।
चमीरा ने 2022 सत्र में लखनऊ सुपर जाइंट्स का प्रतिनिधित्व किया और 12 मैच में नौ विकेट चटकाए।
दूसरी तरफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की सबसे महंगी अनकैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) भारतीय खिलाड़ी केशवी गौतम चोट के कारण टूर्नामेंट के दूसरे सत्र से बाहर हो गई हैं।
गुजरात जाइंट्स ने केशवी को दो करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। टीम ने मुंबई की सायली सथगारे को उनके विकल्प के रूप में अपने साथ जोड़ा है। सायली की रिजर्व कीमत 10 लाख रुपये थी।
भारतीय ऑलराउंडर कनिका आहूजा भी चोट के कारण डब्ल्यूपीएल 2024 से बाहर हो गई हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने महाराष्ट्र की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज श्रद्धा पोखारकर को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है। उन्हें 10 लाख रुपये की रिजर्व कीमत पर टीम के साथ जोड़ा गया है।
Source: PTI News