नवी मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया की कार्यवाहक कप्तान एलिसा हीली भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में अपनी टीम की अगुवाई करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
हीली को भारतीय मैदान काफी रास आते हैं। उन्होंने चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक भारत में ही बनाया था।
बल्लेबाजी का आगाज करने वाली इस विकेटकीपर ने ऑस्ट्रेलिया के 2018 के दौरे के दौरान वड़ोदरा में तीसरे वनडे में 115 गेंदों पर 133 रन बनाकर अपनी टीम को 97 रन से जीत दिलाई थी।
हीली ने पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘ मुझे यहां का दौरा करना बहुत पसंद है। यहां से मेरी कई अच्छी यादें जुड़ी हैं जिनमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक जड़ना भी शामिल है।’’
उन्होंने कहा,‘‘ मैं वास्तव में एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। हम लंबे समय बाद यहां एक दूसरे का सामना करेंगे। एक कप्तान के तौर पर यह मेरे लिए उत्साहजनक है।’’
नियमित कप्तान मेग लैनिंग के निजी कारणों से अनिश्चित काल के लिए ‘ब्रेक’ लेने के कारण हीली को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया।
हीली ने कहा,‘‘ हम भारतीय टीम के मजबूत पक्षों से वाकिफ हैं और यह क्रिकेट के लिए अच्छा है। हम जानते हैं कि हमें कड़ी चुनौती मिलेगी।’’
कप्तानी से उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है लेकिन हीली ने कहा कि वह इसके प्रत्येक पल का लुत्फ उठाएगी।
उन्होंने कहा,‘‘ पारी का आगाज करना और विकेट कीपिंग के साथ कप्तानी अतिरिक्त चुनौती है। लेकिन मुझे दबाव की परिस्थितियों में खेलना पसंद है। यह कार्यभार प्रबंधन से जुड़ा है। मैं भाग्यशाली हूं की टीम में अच्छे नेतृत्वकर्ता हैं। जब कप्तानी की बात आती है तो मुझे इसको लेकर कोई घमंड नहीं है।’’
Source: PTI News