चेन्नई, नौ अगस्त (भाषा) जापान बुधवार को यहां अपने अंतिम राउंड रॉबिन लीग मैच में चीन को 2-1 से हराकर 2023 एशियाई चैम्पियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ में बना हुआ है।
मैच के तीनों गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिये हुए। जापान के लिए शोटा यामाडा ने आठवें मिनट में और केंटारो फाकुडा ने 54वें मिनट में गोल किये।
चीन के लिए एकमात्र गोल 57वें मिनट में सुओझू आओ ने दागा।
इस जीत की बदौलत जापान के पांच अंक हो गये हैं जो चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान और गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया के बराबर हैं। लेकिन वह पांचवें स्थान पर बना हुआ है जिससे उसके भाग्य पर फैसला अंतिम दो लीग मैचों के परिणाम से होगा।
पहले क्वार्टर में जापान ने आठवें मिनट में ही बढ़त बना ली जिससे चीन की टीम दबाव में आ गयी। दूसरे क्वार्टर में भी जापान ने सकारात्मक खेल दिखाया, हालांकि शुरु में पेनल्टी कॉर्नर से मौका चूक गये।
पहले हाफ तक उसने 1-0 से बढ़त कायम रखी। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने कुछ मौके बनाये लेकिन कोई फायदा नहीं मिला।
अंतिम क्वार्टर में फाकुडा ने 54वें मिनट में जापान की बढ़त दुगनी कर दी लेकिन चीन ने भी तीन मिनट बाद एक गोल कर अंतर कम किया। लेकिन इतना ही काफी नही था और जापान ने अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं।
Source: PTI News