अलमाटी (कजाखस्तान), 26 दिसंबर (भाषा) भारत की स्टार खिलाड़ी कोनेरू हम्पी चार दौर में तीन मुकाबले जीतकर सोमवार से यहां शुरू हुई फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप की महिला स्पर्धा में चार अन्य के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।
ओपन वर्ग में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी पांच दौर में 4.5 अंकों के साथ दुनिया के नंबर एक मैग्नस कार्लसन और व्लादिमीर फेडोसेव के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
एरिगैसी पांचवें दौर में नार्वे के कार्लसन को बराबरी पर रोकने में सफल रहे।
पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन 35 साल की हंपी ने पहले, दूसरे और चौथे दौर में क्रमश: एनखतुल अलतान-उलजी (मंगोलिया), मरियम मकर्च्यान (अर्मेनिया) और सिंगापुर की गोंग कियान्युन पर जीत दर्ज की। सातवीं वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने तीसरे दौर में कजाकिस्तान की मेरुअर्ट कमलिडेनोवा के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेला। जिससे चार दौर के बाद उनके नाम 3.5 अंक है।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में डी हरिका (छठी वरीयता प्राप्त) और बी सविता श्री चार दौर में 2.5 अंक के साथ क्रमशः 32वें और 33वें स्थान पर हैं।
तानिया सचदेव और पद्मिनी 2 अंकों के साथ 43वें और 59वें स्थान पर हैं।
ओपन वर्ग में एरिगैसी (38वीं वरीयता) ने अपने पहले चार गेम जीते, जबकि हमवतन निहाल सरीन ने यांग्यी यू (चीन) के खिलाफ अपना पांचवें दौर के मैच को ड्रॉ खेला। निहाल के नाम पांच दौर के बाद चार अंक है।
एरिगैसी और कार्लसन दोनों लगातार चार जीत के साथ अपने पांचवें दौर के मुकाबले में पहुंचे थे। उन्होंने 44 चाल के बाद मुकाबला बराबरी पर खत्म करने का फैसला किया।
एरिगैसी ने इस दौरान नदेरिम सारासी, हमवतन रौनक साधवानी, वहाप सनल और रिचर्ड रैपर्ट के खिलाफ जीत दर्ज की।
विदित संतोष गुजराती (22वीं वरीयता प्राप्त) तीन अंक के साथ 16वें स्थान पर हैं जबकि सरीन सातवें स्थान पर हैं।
ओपन स्पर्धा में कुल 15 भारतीय मैदान में हैं जबकि महिला वर्ग में भारत की पांच खिलाड़ी चुनौती पेश कर रही है।
Source: PTI News