पणजी (गोवा), 24 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना के शटलर एम थारुन और हरियाणा की अनुपमा उपाध्याय ने यहां 37वें राष्ट्रीय खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंगलवार को क्रमशः पुरुष और महिला एकल में स्वर्ण पदक जीते।
थारुन ने अनुभवी सौरभ वर्मा को एक घंटे और 10 मिनट में 21-15, 16-21, 21-15 से हराया, जबकि राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा ने उत्तराखंड की अदिति भट्ट को 21-13, 21-18 से पराजित किया।
कर्नाटक ने बैडमिंटन में पुरुष और महिला युगल में स्वर्ण पदक जीते, जबकि आंध्र प्रदेश ने मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
नेटबॉल में मौजूदा चैंपियन हरियाणा ने दिल्ली को करीबी मुकाबले में 60-58 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना केरल से होगा। केरल ने एक अन्य मैच में जम्मू कश्मीर को 59-41 से हराया।
भाषा
Source: PTI News