एएफसी महिला अंडर 17 एशिया कप क्वालीफायर से बाहर मिडफील्डर शिलजी शाजी, निशिमा टीम में

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल ( भाषा ) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने झारखंड की निशिमा कुमारी को एएफसी अंडर 17 एशियाई कप क्वालीफायर पहले दौर के टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम में शिलजी शाजी की जगह शामिल किया है।

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल ( भाषा ) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने झारखंड की निशिमा कुमारी को एएफसी अंडर 17 एशियाई कप क्वालीफायर पहले दौर के टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम में शिलजी शाजी की जगह शामिल किया है।

भारत को 26 अप्रैल को मेजबान किर्गीस गणराज्य से और 28 अप्रैल को म्यामां से खेलना है ।

शाजी को निमोनिया हो गया है और उन्हें इंदौर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

एआईएफएफ ने ग्रुप एफ के मुकाबले के लिये बुधवार को 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया । टीम ने कोच पी वी प्रिया के मार्गदर्शन में चेन्नई में अभ्यास शुरू कर दिया । इसके बाद इंदौर में 50 दिन से अभ्यास कर रही है ।

शिलजी को आगे जांच के लिये दिल्ली लाया जायेगा ।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख