एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर्स: भारत ने इंडोनेशिया को 6-0 से हराया

वियत ट्राई सिटी (वियतनाम), नौ मार्च (भाषा) भारत की अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर्स के पहले दौर के ग्रुप एफ के मैच में गुरुवार को यहां इंडोनेशिया को 6-0 से करारी शिकस्त देकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।

वियत ट्राई सिटी (वियतनाम), नौ मार्च (भाषा) भारत की अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर्स के पहले दौर के ग्रुप एफ के मैच में गुरुवार को यहां इंडोनेशिया को 6-0 से करारी शिकस्त देकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।

भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने सिंगापुर को 7-0 से हराया था।

पिछले मैच की तरह भारतीय टीम ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाकर रखा और विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया। मेमोल रॉकी की कोचिंग वाली भारतीय टीम ने दोनों हाफ में तीन तीन गोल किए।

इस जीत से भारतीय टीम छह अंक के साथ ग्रुप में चोटी पर बनी हुई है। भारतीय टीम का गोल अंतर 13 है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख