मंजेरी, 17 अप्रैल ( भाषा ) ईस्ट बंगाल एफसी आइजोल एफसी के खिलाफ ग्रुप बी का मुकाबला 2 . 2 से ड्रॉ रहने के बाद हीरो सुपर कप फुटबॉल से बाहर हो गया ।
ईस्ट बंगाल के लिये एन महेश सिंह और सुमीत पास्सी ने गोल किये लेकिन आइजोल एफसी ने लगातार दो गोल करके बढत उतार दी ।
आइजोल के लिये लालरुएटलुआंगा और डेविड एल ने गोल दागे ।
Source: PTI News