सिंगापुर, 11 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अवनि प्रशांत ने यहां महिला एमेच्योर एशिया-पैसिफिक (डब्ल्यूएएपी) चैंपियनशिप के तीसरे दौर में 74 का कार्ड बनाया और वह संयुक्त 24वें स्थान पर हैं।
पहले दो दौर में 71 और 72 का स्कोर बनाने वाली निश्ना पटेल ने तीसरे दौर में निराशाजनक प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच ओवर 77 का कार्ड खेला जिससे वहां संयुक्त 34वें स्थान खिसक गई।
थाईलैंड की ईला गैलिट्स्की ने अंतिम दौर से पहले तीन शॉट की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। किम मिनसोल (73) दूसरे जबकि जापान की युना अर्की (68) तीसरे स्थान पर हैं।
Source: PTI News