गैलोवे, दो अक्टूबर (गोल्फ न्यूज़) भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने शॉपराइट एलपीजीए क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर में दो ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 104वें स्थान पर चल रही हैं।
अदिति को कट में जगह बनाने के लिये दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
स्थानीय न्यू जर्सी की एमेच्योर गोल्फर मेघा गाने ने एक अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 51वें स्थान पर चल रही हैं।
भाषा