फ्रिस्को, 29 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने अपने सीनियर पीजीए चैम्पियनशिप में पदार्पण का समापन 75 के निराशानजक कार्ड से किया जिससे वह संयुक्त 49वें स्थान पर रहे।
चैम्पियंस टूर में अपने दूसरे ही टूर्नामेंट में खेल रहे अटवाल ने अंतिम दौर में एक बर्डी लगायी जबकि दो बोगी और एक डबल बोगी कर बैठे।
अटवाल ने कुल चार ओवर 292 का स्कोर बनाया जिसमें उन्होंने 73, 72, 72 और 75 के कार्ड खेले।
भारतीयों में जीव मिल्खा सिंह कट से चूक गये थे।
Source: PTI News