रियो डी ग्रांडे (प्यूर्टो रिको), चार मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल प्यूर्टो रिको ओपन के दूसरे दौर में यहां एक अंडर 71 का कार्ड खेलने के बावजूद कट में जगह बनाने से चूक गये।
अटवाल ने पहले दौर में 77 का खराब स्कोर किया था जिससे उनका कुल स्कोर चार ओवर का रहा।
कार्सन यंग ने पांच अंडर 67 का कार्ड खेल और दो दौर के बाद वह चार शॉट की बड़ी बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उनका कुल स्कोर 14 अंडर 130 है और वह पीजीटी टूर पर अपना पहला खिताब जीतने के लिए अच्छी स्थिति में है।
भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी अक्षय भाटिया अपने पहले दौर (छह अंडर) की लय को दूसरे दिन जारी नहीं रख सके। वह एक अंडर 71 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर फिसल गये है।
Source: PTI News