बैंकॉक, 21 जून (भाषा) एएफसी अंडर-17 एशियाई कप में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए जापान के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने की स्थिति का सामना कर रहे भारत के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिस ने अपने खिलाड़ियों से नए सिरे से शुरुआत करने और खुद पर विश्वास बनाए रखने को कहा है।
भारत मंगलवार को ग्रुप डी के अपने दूसरे मैच में उज्बेकिस्तान से 0-1 से हार गया और उसे टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है।
फर्नांडिस ने कहा, ‘‘उज्बेकिस्तान के खिलाफ नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन लड़कों ने अपना सब कुछ झोंक दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले हाफ में उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन कुछ दिक्कतें थीं जिनका हमें सामना करना पड़ा। हमने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की और लड़कों ने पूरी प्रतिबद्धता दिखाई।’’
जापान और उज्बेकिस्तान ग्रुप में शीर्ष दो स्थानों पर हैं। भारत गोल अंतर पर वियतनाम से आगे तीसरे स्थान पर है।
भारत शुक्रवार को अपने अंतिम ग्रुप डी मैच में गत चैंपियन जापान से भिड़ेगा। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को मैच जीतने के अलावा उम्मीद करनी होगी कि वियतनाम उज्बेकिस्तान को नहीं हराए।
फर्नांडिस ने कहा, ‘‘हम अब भी खेल में हैं और हमारे पास आगे बढ़ने का मौका है इसलिए हम खुद पर विश्वास करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बेशक जापान एक मजबूत टीम और मौजूदा चैंपियन है लेकिन आप कभी नहीं जानते कि एक निश्चित दिन क्या हो सकता है। अगर हम जीतते हैं तो हमारे पास एक अच्छा मौका है और हम ऐसा करने के लिए हर मौके की तलाश करेंगे।’’
Source: PTI News