आकलैंड, दो अप्रैल (एपी ) श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया जबकि पुछल्ले बल्लेबाज ईश सोढी ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच को सुपर ओवर में खिंचा था ।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 196 रन बनाये । न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिये थे । सोढी श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच को टाइब्रेकर में ले गए ।
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड के लिये डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम और मार्क चैपमैन उतरे जबकि श्रीलंका ने महीश तीक्षणा को गेंदबाजी सोंपी । मिशेल ने पहली गेंद पर एक रन लिया । दूसरी गेंद वाइड थी और तीसरी गेंद पर नीशाम आउट हो गए । चैपमैन ने दो रन लिये, फिर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर आउट हो गए ।
श्रीलंका के लिये कुसल मेंडिस और चरित असालांका उतरे और गेंदबाज जिम्मी नीशाम थे । पहली गेंद पर एक रन बना और दूसरी गेंद पर असालांका ने छक्का लगा दिया । अगली गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने श्रीलंका को रोमांचक जीत दिलाई ।
Source: PTI News