किल्डारे (आयरलैंड), 10 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने तीसरे दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेलकर निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे वह आयरिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त चौथे स्थान पर खिसक गए।
शुभंकर पहले दौर के बाद एकल बढ़त और दूसरे दौर के बाद संयुक्त बढ़त पर थे लेकिन तीसरे दौर के खराब प्रदर्शन के कारण अब उनका कुल स्कोर 10 अंडर हो गया है।
वह जर्मनी के हर्ली लॉन्ग से तीन शॉट से पीछे हैं। जॉर्डन स्मिथ (73) 12 अंडर के साथ दूसरे और चार बार के मेजर विजेता रोरी मैकलरॉय (66) 11 अंडर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
शुभंकर न्यूजीलैंड के रयान फॉक्स (66), फ्रांस के जूलियन ब्रून (69), स्कॉटलैंड के ग्रांट फॉरेस्ट (69) और कैलम हिल (72) तथा इंग्लैंड के रॉस फिशर (74) के साथ चौथे स्थान पर हैं।
इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे भारत के एक अन्य खिलाड़ी मनु गंडास कट में जगह बनाने से चूक गए थे।
Source: PTI News