रक्षिता पैरा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में

पेरिस, नौ जुलाई (भाषा) कर्नाटक की दृष्टिबाधित धाविका रक्षिता राजू ने रविवार को यहां पैरा एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

पेरिस, नौ जुलाई (भाषा) कर्नाटक की दृष्टिबाधित धाविका रक्षिता राजू ने रविवार को यहां पैरा एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

कोच राहुल बालाकृष्णा के मार्गदर्शन में 2018 पैरा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रक्षिता ने टी11 वर्ग में दूसरी रेस (हीट) में 5:26.47 सेकेंड का समय निकाला जिससे वह सोमवार को होने वाले फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।

रक्षिता सात एथलीट के फाइनल में पांचवें स्थान से शुरुआत करेंगी।

रक्षिता ने ग्वांग्झोउ एशियाई खेलों में 1500 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था और वह अपने वर्ग में यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली महिला एथलीट बन गयी थीं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख