बिश्केक, दो जून (भाषा) भारतीय पहलवान साजन भनवाल ने 0-7 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की लेकिन दूसरे पीरियड में लय गंवाकर कांस्य पदक प्लेऑफ में हार गये जबकि तीन महिला पहलवान शुक्रवार को यहां शुरु में ही बाहर हो गयीं जिससे देश यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट के दूसरे दिन कोई पदक हासिल नहीं कर सका।
भानवाल (77 किग्रा) मुकाबले में शुरु में काफी सुस्त लग रहे थे जिससे वह चीन के रूई लियू से ‘पार टेरे’ दाव से अंक गंवा बैठे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए लगातार पांच अंक हासिल कर अंतर कम किया।
चीन का पहलवान थका हुआ था लेकिन पूरी ताकत झोंकने के बावजूद भानवाल पांच अंक ही जुटा सके और 5-7 से हार गये।
विकास को 72 किग्रा वजन वर्ग के कांस्य पदक प्लेऑफ में जॉर्जिया के ओटार अब्दुलाद्जे से हार मिली।
भारतीय ग्रीको रोमन की टीम इस तरह महज एक पदक – कांस्य – के साथ लौटेगी जो मंजीत ने 55 किग्रा वर्ग में हासिल किया था।
राष्ट्रीय कोच हरगोबिंगद सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम इस टूर्नामेंट में कम से कम चार से पांच पदक जीत सकते थे। प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी नहीं थी, ज्यादातर एशियाई पहलवान ही प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। क्रोएशियाई रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी थी। साजन आज जीत सकता था लेकिन कोई राष्ट्रीय शिविर नहीं लगा था तो हमारे ग्रीको-रोमन पहलवान अच्छी तरह तैयार नहीं थे।
उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर उनका ‘स्टैमिना’ काफी बेहतर होता है लेकिन अच्छा अभ्यास नहीं होने से उनकी फिटनेस प्रभावित हुई। ’’
सीनियर पहलवानों के लिए राष्ट्रीय शिविर शीर्ष पहलवानों के मौजूदा विरोध प्रदर्शन से अस्थायी रूप से आयोजित नहीं हुआ और भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ही भारतीय कुश्ती महासंघ का कामकाज देख रही है।
वहीं महिलाओं की स्पर्धा में युवा पहलवान सोनम मलिक और निशा दहिया को पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी जबकि प्रिया क्वार्टर फाइनल में हार गई ।
जूनियर विश्व चैम्पियनशिप 2022 की रजत पदक विजेता सोनम को चीन की जिया लोंग ने क्वालीफिकेशन दौर में 5 . 3 से हराया ।
एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता निशा को 68 किलोवर्ग में उजबेकिस्तान की फिरूजा एसेंबाएवा ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मात दी ।
वह बाद में तुर्की की नेसिर बास से हार गई जिससे निशा के लिये रेपेशॉज के रास्ते भी बंद हो गए ।
प्रिया ने 76 किलोवर्ग में यूक्रेन की अनास्तासिया ओसनियाच के खिलाफ 6 . 0 से जीत के साथ आगाज किया लेकिन क्वार्टर फाइनल मे चीन की कियांदेगेंचागन से हार गई ।
सोनम और प्रिया दोनों तब टूर्नामेंट से बाहर हुई जब उन्हें हराने वाले प्रतिद्वंद्वी फाइनल में विफल रहीं।
वहीं 57 किलोवर्ग में भारत का कोई खिलाड़ी नहीं उतरा जिसमें अंशु मलिक को खेलना था ।
Source: PTI News