भारत के मनु गंडास कट से चूके

रास अल खेमाह, तीन फरवरी (भाषा) भारत के मनु गंडास दूसरे दौर में इवन पार का स्कोर बनाने के बावजूद रास अल खेमाह गोल्फ चैंपियनशिप में कट से चूक गये।

रास अल खेमाह, तीन फरवरी (भाषा) भारत के मनु गंडास दूसरे दौर में इवन पार का स्कोर बनाने के बावजूद रास अल खेमाह गोल्फ चैंपियनशिप में कट से चूक गये।

भारतीय पीजीटीआई टूर 2022 के नंबर एक खिलाड़ी मनु ने डीपी विश्व टूर की इस प्रतियोगिता के पहले दौर में तीन ओवर 75 का स्कोर बनाया था। उन्होंने दूसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला। दूसरे दौर में उन्होंने तीन बर्डी और इतनी ही बोगी की।

वह अब सिंगापुर और थाईलैंड में डीपी विश्व टूर में भाग लेंगे।

इस बीच एड्रियन मेरोंक, रासमस होगार्ड और डेविड लॉ ने संयुक्त बढ़त हासिल कर ली है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख