प्रज्जवल देव ने चौथी वरीयता प्राप्त मुकुंद शशिकुमार को हराकर एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया

मैसुरु, 31 मार्च (भाषा) भारत के एस डी प्रज्जवल देव ने शुक्रवार को यहां हमवतन मुकुंद शशिकुमार को 1-6, 7-5, 7-6 (4) से हराकर आईटीएफ मैसुरु ओपन के एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मैसुरु, 31 मार्च (भाषा) भारत के एस डी प्रज्जवल देव ने शुक्रवार को यहां हमवतन मुकुंद शशिकुमार को 1-6, 7-5, 7-6 (4) से हराकर आईटीएफ मैसुरु ओपन के एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

स्थानीय खिलाड़ी प्रज्जवल की विश्व रैंकिंग 1027 हैं और उन्होंने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए चौथी वरीयता प्राप्त मुकुंद को हराकर बड़ा उलटफेर किया। मुकुंद की विश्व रैंकिंग 401 है।

मुकुंद ने पहले सेट को 6-1 से अपने नाम किया और ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से जीत जायेगे। लेकिन इसके बाद प्रज्जवल ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और अगले दोनों सेट जीत कर मुकाबला अपने नाम किया। प्रज्वल ने लगभग तीन घंटे तक चले मुकाबले में खुद पर दबाव को हावी नहीं होने दिया।

सेमीफाइनल में प्रज्जवल का सामना जॉर्ज लोफगेन से होगा। ब्रिटेन के इस गैरवरीय खिलाड़ी ने भारत के करण सिंह को 7-6 (4), 6-3 से हराकर टूर्नामेंट में जीत का सिलसिला जारी रखा।

युगल वर्ग में बी ऋत्विक चौधरी और निकी पुनाचा की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त  हमवतन परीक्षित सोमानी और मनीष सुरेशकुमार को 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख