सुहल, तीन जून ( भाषा ) भारत की संयम ने शनिवार को आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।
संयम ने आठ महिलाओं के फाइनल में 238 स्कोर किया । भारत की सुरूचि इंदर सिंह 154 . 1 अंक लेकर छठे स्थान पर रही ।
कोरिया की किम मिनसियो को रजत पदक मिला जबकि चीनी ताइपै की लियू हेंग यू ने कांस्य पदक जीता ।
संयम क्वालीफिकेशन दौर में 571 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर थी जबकि सुरूचि पांचवें स्थान पर रही थी । संयम ने फरवरी में खेलो इंडिया युवा खेलों में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था ।
Source: PTI News