इंडोनेशिया मास्टर्स चैम्पियन किरण जॉर्ज हांगकांग ओपन के मुख्य ड्रा में जगह बनाने से चूके

हांगकांग, 12 सितंबर (भाषा) पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी किरण जॉर्ज हांगकांग ओपन के क्वालीफायर में मंगलवार को यहां हार के साथ ही मुख्य दौर में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गये।

हांगकांग, 12 सितंबर (भाषा) पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी किरण जॉर्ज हांगकांग ओपन के क्वालीफायर में मंगलवार को यहां हार के साथ ही मुख्य दौर में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गये।

किरण को क्वालीफिकेशन के दूसरे दौर में मलेशिया के जून हाओ लिओंग ने 20-22, 21-14, 14-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले क्वालीफायर के शुरुआती दौर में चीनी ताइपे के यू जेन ची को 21-15, 21-17 से हराया था।

मिथुन मंजूनाथ और रवि भी पुरुष एकल के क्वालीफायर से आगे बढ़ने में विफल रहे। दोनों खिलाड़ियों को हांगकांग के जेसन गुनावान ने हराया।

मंजूनाथ शुरुआती दौर में गुनावान से 20-22, 15-21 से हार गए, वहीं रवि को दूसरे दौर में स्थानीय खिलाड़ी ने 21-15, 21-14 से शिकस्त दी।

महिला एकल में मालविका बंसोड़ थाईलैंड की अपनी प्रतिद्वंद्वी पिचमोन ओपटनिपुथ के चोट के मुकाबला बीच में छोड़ने से मुख्य ड्रॉ में पहुंच गयी। खेल रोके जाते समय मालविका 14-21, 10-11 से पिछड़ रही थी।

त्रिसा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने मुख्य ड्रॉ के शुरूआती चरण में डेनमार्क की डेबोरा जिल और चेरिल सेनेन की जोड़ी को 21-15, 16-21, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख