अनामिका, अनुपमा ने स्ट्रैंड्जा मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में

सोफिया (बुल्गारिया), 25 फरवरी (भाषा) भारत की राष्ट्रीय चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता जोड़ी अनामिका और अनुपमा ने शनिवार को यहां अपने-अपने मैच जीतकर स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

सोफिया (बुल्गारिया), 25 फरवरी (भाषा) भारत की राष्ट्रीय चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता जोड़ी अनामिका और अनुपमा ने शनिवार को यहां अपने-अपने मैच जीतकर स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में अनामिका ने फ्रांस की वासीला खदिरी को 4-1 से हराया। रविवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना चीन की हू मेई से होगा।

अनुपमा ने महिलाओं के 81 किग्रा भार वर्ग में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की जेसिका बागले के खिलाफ 3-2 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एम्मा-सू ग्रीनट्री से भिड़ेंगी।

सेमीफाइनल के अन्य मुकाबलों में एस कलावानी, श्रुति यादव और मोनिका को समान 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख