दुबई, 17 अक्टूबर (बॉक्सिंग न्यूज़) भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने ‘सुपर बॉक्सिंग लीग’ की ‘क्रिप्टो फाइट नाइट’ में यहां कांगो के बेबे रिको त्शिबांगु के खिलाफ नॉकआउट जीत दर्ज की।
ब्रिटेन के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान समर्थित इस प्रतियोगिता में शनिवार रात को गोयत ने अपने मुकाबले के तीसरे दौर में ही जीत दर्ज कर ली।
इस जीत से वेल्टरवेट (63-67 किग्रा भारवर्ग) में पिछले तीन साल से नीरज के अजेय रहने का क्रम जारी है।
गोयत ने इस जीत के बाद एक बार फिर से आमिर खान को मुकाबले के लिए चुनौती दी।
पाकिस्तानी मूल के आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया।
ओलंपिक पदक विजेता आमिर ने कहा, ‘‘ मीडिया और प्रशंसकों में इसकी चर्चा हो रही है। जब ऐसा होगा तो उनके लिए निश्चित रूप से रोमांचक होगा क्योंकि उनके अनुसार यह सबसे अधिक दिलचस्प मुकाबला होगा।’’
भाषा