विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 100 से ज्यादा देशों से 600 से ज्यादा मुक्केबाज हिस्सा लेंगे

लुसाने, आठ अक्टूबर (बॉक्सिंग न्यूज़) बेलग्रेड के सर्बिया में 24 अक्टूबर से शुरु होने वाली पुरूष विश्व चैम्पियनशिप में 105 देशों के 600 से ज्यादा मुक्केबाज एक दूसरे से भिड़ेंगे जिसमें स्वर्ण पदक विजेता को 100,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी।

इसमें शिरकत करने वाली भारतीय टीम में एशियाई पदक विजेता जैसे शिव थापा (63.5 किग्रा), दीपक कुमार (51 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) मौजूद होंगे।

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने एक बयान में कहा, ‘‘इसमें भाग लेने के लिये 650 मुक्केबाजों ने पंजीकरण कराया है जो टूर्नामेंट के इतिहास में एक रिकार्ड है। ’’

टूर्नामेंट पहली बार 13 वजन वर्गों में कराया जायेगा जो एआईबीए के इतिहास में पहली बार होगा।

जुलाई में वजन वर्गों को 10 से बढ़ाकर 13 कर दिया गया था और इसमें एआईबीए विश्व चैम्पियन जैसे एंडी क्रूज गोमेज, रोनिल इग्लेसियास, आर्लेन लोपेज, जुलियो ला क्रूज और लाजारो अलवारेज हिस्सा लेंगे जो सभी क्यूबा के हैं।

रजत पदक जीतने वाले मुक्केबाजों को 50,000 डॉलर जबकि दोनों कांस्य पदक विजेताओं में प्रत्येक को 25,000 डॉलर मिलेंगे।

भाषा 

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply