नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (बॉक्सिंग न्यूज़) कई विश्व चैम्पियन और ओलंपिक चैम्पियन को प्रशिक्षण दे चुके आयरलैंड के महान कोच बर्नार्ड डुन्ने को भारतीय मुक्केबाजी का हाई परफॉर्मेस निदेशक बनाया गया है ।
मुक्केबाजी जगत के जाने माने नाम बर्नार्ड इससे पहले पांच साल तक आयरिश एथलेटिक मुक्केबाजी संघ के साथ इसी पद पर थे ।
डब्ल्यूबीए विश्व चैम्पियनशिप (2009) और यूरोपीय चैम्पियनशिप (2007) जीतने वाले 42 वर्ष के बर्नार्ड सैंटियागो नीवा के जाने के बाद रिक्त हुआ पद संभालेंगे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ भारत में मुक्केबाजी प्रतिभाओं की कमी नहीं है और मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह शानदार मौका है कि उनकी सफलता में योगदान दे सकूं । भारतीय टीम के साथ जुड़कर मैं काफी रोमांचित हूं ।’’
भाषा
ये भी पढ़े : मुक्केबाज शिव ठाकरान आने डब्ल्यूबीसी एशिया महाद्वीप का खिताब जीता