मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : संजीत और आकाश कुमार अंतिम 16 में पहुंचे

बेलग्रेड, 29 अक्टूबर (बॉक्सिंग न्यूज़) एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किग्रा) ने रूस के आंद्रेई स्टोटस्की को रोमांचक मुकाबले में हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि आकाश कुमार (54 किग्रा) वाकओवर मिलने से अंतिम 16 में पहुंचे जिससे भारतीयों के लिये यहां एआईबीए पुरूष विश्व चैम्पियनशिप में शुक्रवार का दिन अच्छा रहा।

आकाश ने जर्मनी के प्रतिद्वंद्वी ओमर सलाह इब्राहिम के बीमार होने के कारण वाकओवर दिये जाने के बाद अगले दौर में जगह बनायी, जहां उनका सामना पुअर्तो रिको के पगान सालेब टिराडो से होगा।

भारतीय हाई परफोरमेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा, ‘‘आज सुबह उसका प्रतिद्वंद्वी वजन कराने भी नहीं आया था क्योंकि वह बीमार था। वरिंदर सिंह के मामले जैसा ही कुछ हमारे साथ हुआ। वरिंदर के मामले में हम हार गये थे लेकिन आज हम अगले दौर में पहुंच गये। ’’

वरिंदर को तेज बुखार के कारण 60 किग्रा वजन वर्ग के अपने मुकाबले से हटना पड़ा था, हालांकि वह कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये थे।

स्टोटस्की पर 4-1 की जीत के दौरान संजीत पहले दो दौर में ज्यादा आक्रामक थे। संजीत ने कई बार गार्ड नीचे करके स्टोटस्की को चिढ़ाया भी। दोनों एक दूसरे पर मुक्के जड़ने के बाद बीच बीच में मुस्कुरा भी रहे थे।

बीती रात आकाश सांगवान (67 किग्रा) ने जर्मनी के मुक्केबाज डेनियल क्रोटर पर 4-1 की जीत से प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। अब 21 साल के भारतीय का सामना क्यूबा के मुक्केबाज केविन ब्राउन से होगा।

देर रात निशांत देव (71 किग्रा) की भिड़ंत मौरिशस के मर्वेन क्लेयर से होगी। वह भी प्री क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे।

शनिवार को पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा) के साथ तीन अन्य भारतीय भी रिंग में उतरेंगे। थापा की भिडंत रांउड 32 में सिएरा लियोन के जॉन ब्राउन से होगी।

सुमित (75 किग्रा) राउंड 32 में ताजिकिस्तान के अब्दुमलिक बोल्ताएव के सामने होंगे जबकि सचिन (80 किग्रा) अमेरिका के रॉबी गोंजालवेस से भिड़ेंगे।

गोविंद साहनी (48 किग्रा) प्री क्वार्टरफाइनल में जार्जिया के साखिल अलाखवेरदोवी के सामने होंगे।

भाषा 

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply