मुक्केबाज शिव ठाकरान आने डब्ल्यूबीसी एशिया महाद्वीप का खिताब जीता

बैंकाक, 29 सितंबर (बॉक्सिंग न्यूज़) भारत के सुपर मिडिलवेट मुक्केबाज शिव ठाकरान ने यहां मलेशिया के आदिल हफीज को नॉकआउट में हराकर डब्ल्यूबीसी एशिया महाद्वीप में खिताब अपने नाम किया।

भारतीय मुक्केबाज ने आठ दौर के मुकाबले में जीत दर्ज करके एशियाई पेशेवर मुक्केबाजी सर्किट में सनसनी फैलाई।

ठाकरान ने बाद में कहा,‘‘ तीन महीने पहले जब यह मुकाबला तय किया गया था तब किसी को भी विश्वास नहीं था कि मैं छठे दौर तक भी जा पाऊंगा नॉकआउट तो दूर की बात रही। कई लोगों ने मुझे पहले ही हारा हुआ मान लिया था क्योंकि मैंने एक साल से भी अधिक समय से कोई मुकाबला नहीं लड़ा था।’’

ठाकरान 2016 में पेशेवर मुक्केबाज बने थे और उनका रिकॉर्ड 16-3 है जिसमें आठ नॉकआउट शामिल है।

भाषां

ये भी पढ़े : शिव थापा, लवलीना एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय मुक्केबाजी टीम में

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply