नयी दिल्ली, 21 मार्च (बॉक्सिंग न्यूज़) अमय नितिन डब्ल्यूबीसी इंडिया फीदरवेट खिताब के लिये शुक्रवार को सतनाम सिंह से खेलेंगे तो रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा ।
दोनों मुक्केबाज प्रो सर्किट पर खुद को साबित कर चुके हैं ।
पुणे के अमय का 11 प्रो मुकाबलों में जीत हार का रिकॉर्ड 7 . 4 का है । बैंक में सेल्स एक्सीक्यूटिव के तौर पर काम करने वाले अमय ने 2011 में अमैच्योर मुक्केबाजी से शुरूआत की थी ।
वहीं दिल्ली के सतनाम ने दसवीं कक्षा में अपने परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिये मुक्केबाजी की शुरूआत की थी।
भाषा
ये भी पढ़े : पांच युवा मुक्केबाजों को एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण