बर्मिंघम, 29 जुलाई (बॉक्सिंग न्यूज़) भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को हराकर 63 . 5 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
थापा ने एकतरफा मुकाबला 5 . 0 से जीतकर वेल्टर वेट वर्ग के अंतिम आठ में जगह बनाई ।
पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता थापा तकनीकी तौर पर बलोच से काफी बेहतर थे और उन्होंने जबर्दस्त पंच लगाये ।
विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता ने रिंग के भीतर जबर्दस्त फुर्ती दिखाई । एक समय बलोच उन्हें मुक्का जड़ने के लिये आगे भी बढे लेकिन थापा चपलता से पीछे हट गए और पाकिस्तानी मुक्केबाज गिर गया ।
भाषा
ये भी पढ़े : उदघाटन समारोह बीच में छोड़कर चली गई लवलीना, दल प्रमुख नाखुश