नयी दिल्ली, नौ मई (बॉक्सिंग न्यूज़) तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने सोमवार को लाइट मिडलवेट वर्ग में पूर्व चैंपियन चेन निएन चिन को हराकर इस्तांबुल में चल रही आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के राउंड आफ 16 में जगह बनाई।
पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही लवलीना (70 किग्रा) ने चीनी ताइपे की मुक्केबाज को खंडित फैसले में 3-2 से हराया। निएन चिन ने 2018 में विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लवलीना को हराया था।
लवलीना की निएन चेन के खिलाफ यह दूसरी जीत है। तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के दौरान लवलीना ने क्वार्टर फाइनल में निएन चेन को हराया था।
इस प्रतियोगिता में 2018 और 2019 में दो कांस्य पदक जीतने वाली असम की 24 साल की मुक्केबाज लवलीना अगले दौर में इंग्लैंड की तीन बार की राष्ट्रीय चैंपियन सिंडी एनगाम्बा से भिड़ेंगी।
भाषा
ये भी पढ़े : महिला विश्व चैंपियनशिप:भारतीय मुक्केबाजों को मिश्रित ड्रा; लवलीना के सामने पूर्व चैम्पियन की चुनौती