नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा और अनीश थोप्पानी ने रविवार को थाईलैंड के नोंथबुरी में बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक हासिल किये।

  अर्श मोहम्मद और संस्कार सारस्वत की पुरुष युगल जोड़ी भी दूसरे स्थान पर रही। भारतीय दल ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते।

ओडिशा ओपन चैंपियन उन्नति इस टूर्नामेंट के अंडर-17 वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है। वह खिताबी मुकाबले में थाईलैंड की सरुनराक विटिडसन के खिलाफ 8-21 21-9 14-21 से हार गईं।

अनीश अंडर-15 लड़कों के एकल फाइनल में चुंग-सियांग यिह से 8-21 24-22 19-21 से हार गए।

अर्श और संस्कार की जोड़ी फाइनल में चीनी ताइपे के लाई पो-यू और यी-हाओ लिन की जोड़ी से 13-21 21-19 22-24 से हार गई।

तीनों फाइनल में भारतीय खिलाडियों ने दूसरे गेम को जीतकर मुकाबले में वापसी की लेकिन तीसरे गेम में जीत दर्ज करने में नाकाम रहे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Source: PTI News

Share.

Leave A Reply