हमारे पास विदेशी सरजमीं पर जीत दर्ज करने की क्षमता: सविता

ब्रसेल्स, नौ जून (हॉकी न्यूज़) भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने इस सप्ताहांत एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग में मेजबान बेल्जियम के खिलाफ होने वाले दो मुकाबलों से पहले कहा है कि उनकी टीम के पास विदेशी सरजमीं पर जीत दर्ज करने के लिए सब कुछ है।

भारतीय टीम अभी आठ मैच में 22 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है। सिर्फ अर्जेन्टीना और नीदरलैंड ही उससे आगे हैं।

दूसरी तरफ बेल्जियम की टीम आठ मैच में 12 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

भारतीय टीम एंटवर्प के स्पोर्टसेंकट्रम विलरिक्से प्लेन स्टेडियम में बेल्जियम से 11 और 12 जून को भिड़ेगी।

सविता ने हॉकी इंडिया की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम बेल्जियम से भिड़ने के लिए तैयार हैं। हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्हें पता है कि विदेशी सरजमीं पर जीत दर्ज करने के लिए क्या करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हाल के महीनों में हमने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें विश्वास है कि हम विदेश में बड़े मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सक्षम हैं।’’

अप्रैल में भारत ने पहले मैच में ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड को 2-1 से हराया था लेकिन दूसरे मैच में उसे शूट आउट में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

सविता ने कहा, ‘‘हमने अपने पिछले दो मैच में नीदरलैंड के खिलाफ जो गलतियां की उन पर काम किया है। हमें विश्वास है कि आगामी मुकाबलों में हम वही गलतियां नहीं दोहराएंगे।’’

उप कप्तान नियुक्त की गई दीप ग्रेस एक्का ने कहा कि टीम में काफी आत्मविश्वास है और अगला मुकाबला जीतने से विश्व कप से पहले उनका मनोबल बढ़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम तैयार हैं। हमें अपने ऊपर, हमारी टीम पर और सबसे महत्वपूर्ण एक-दूसरे पर भरोसा है। हमें पता है कि हमें अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा क्योंकि हम एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं जो इस साल जुलाई में होगा।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : राष्ट्रमंडल खेलों से पहले टीमों की जानकारी के लिये प्रो लीग मैचों का इस्तेमाल करेंगे: हॉकी कोच

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख