हिमाचल बड़ी जीत से क्वार्टर फाइनल में, विदर्भ को खेलना होगा प्री क्वार्टर

मुंबई, 14 दिसंबर (क्रिकेट न्यूज़) कप्तान ऋषि धवन के आलराउंड प्रदर्शन और बायें हाथ के स्पिनर मयंक डागर की शानदार गेंदबाजी से हिमाचल प्रदेश ने मंगलवार को यहां ओडिशा को 63 रन से हराकर ग्रुप ए में बेहतर रन रेट के आधार पर शीर्ष पर रहते हुए विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

ग्रुप ए के अन्य मैचों में विदर्भ ने जम्मू कश्मीर को पांच विकेट से और आंध्र ने गुजरात को 81 रन से हराकर हिमाचल के समान 12 अंक हासिल किये लेकिन नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण उन्हें नुकसान हुआ।

विदर्भ ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा जिससे वह प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया जहां उसका सामना प्लेट वर्ग के चैंपियन त्रिपुरा से होगा। ओडिशा के भी 12 अंक रहे लेकिन नेट रन रेट में वह चौथे स्थान पर खिसक गया।

हिमाचल के मैच में धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पांच विकेट पर 360 रन का मजबूत स्कोर बनाया। धवन ने स्वयं 58 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 91 रन की धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों निखिल गंगटा (81), शुभम अरोड़ा (69) और प्रशांत चोपड़ा (64) ने उपयोगी योगदान दिया।

ओडिशा की टीम इसके जवाब में संदीप पटनायक (61) और अनुराग सारंगी (66) से मिली अच्छी शुरुआत और कप्तान शुभ्रांशु सेनापति की 76 गेंदों पर 81 रन की पारी के बावजूद 45.1 ओवर में 297 रन पर आउट हो गयी। हिमाचल के लिये डागर ने 59 रन देकर छह और धवन ने 51 रन देकर तीन विकेट लिये।

विदर्भ को जम्मू कश्मीर के खिलाफ बड़े अंतर से जीत की जरूरत थी लेकिन शीर्ष क्रम लड़खड़ाने से उसके बल्लेबाजों को संभलकर खेलना पड़ा। कप्तान फैज फजल (नाबाद 102) और अपूर्व वानखेड़े (79) के बीच पांचवें विकेट के लिये 149 रन की साझेदारी से विदर्भ ने आखिर में 42 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया।

इससे पहले जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 49.3 ओवर में 233 रन बनाये थे। उसकी तरफ से फाजिल राशिद (73) और परवेज रसूल (50) ने अर्धशतक जमाये। विदर्भ के लिये यश ठाकुर और आदित्य सरवटे ने तीन-तीन विकेट लिये।

आंध्र की तरफ से कप्तान श्रीकर भरत ने 156 रन की बड़ी पारी खेली लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम बाहर हो गयी। भरत ने 138 गेंद की पारी में 16 चौके और सात छक्के लगाये जिससे आंध्र ने नौ विकेट पर 253 रन बनाये।

गुजरात की टीम इसके जवाब में 41.3 ओवर में 172 रन पर आउट हो गयी। उसके लिये उमंग कुमार ने सर्वाधिक 55 रन बनाये। आंध्र के लिये मनीष गोलमारू ने चार विकेट लिये।

भाषा 

ये भी पढ़े : कोहली ने ब्रेक के लिए कोई औपचारिक आग्रह नहीं किया: बीसीसीआई अधिकारी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख