भुवनेश्वर, 14 फरवरी (स्पोर्ट्स न्यूज़) भारतीय वॉलीबॉल महासंघ (वीएफआई) ने घोषणा की है कि पहली इंडियन वॉलीबॉल लीग का पहला सत्र इस साल आयोजित किया जाएगा।
प्रस्तावित इंडियन वॉलीबॉल लीग वार्षिक प्रतियोगिता होगी और वीएफआई जल्द ही नई फ्रेंचाइजी के स्वामित्व के लिए आवेदन की प्रक्रिया की घोषणा करेगा।
वीएफआई ने यूरोस्पोर्ट इंडिया के मिलकर टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की। यूरोस्पोर्ट डिज्नी नेटवर्क का प्रीमियर खेल ब्रांड है।
इंडियन वॉलीबॉल लीग का आयोजन जून-जुलाई 2022 में किए जाने की संभावना है। एशियाई वॉलीबॉल परिसंघ और अंतरराष्ट्रीय वॉलबॉल महासंघ से स्वीकृत यह लीग देश की शीर्ष वॉलीबॉल लीग होगी।
आईवीएल ने लीग के लिए छह से आठ फ्रेंचाइजी का प्रस्ताव रखा है जो देश के विभिन्न शहरों का प्रतिनिधित्व करेंगी।
भाषा
ये भी पढ़े : शीतकालीन ओलंपिक : आरिफ खान जायंट स्लालोम में 45वें स्थान पर रहे