हैमिल्टन, 10 मार्च (क्रिकेट न्यूज़) हरफनमौला पूजा वस्त्राकर के चार विकेट की मदद से भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के मैच में बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 260 रन पर रोक दिया ।
वस्त्राकर ने दस ओवर में सिर्फ 34 रन देकर चार विकेट लिये जिसमें न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेवाइन (35) और एमी सैटर्थवेट (75 ) के विकेट शामिल थे । वह 47वें ओवर में हैट्रिक से चूक गई ।
स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो जबकि दीप्ति शर्मा और झूलन गोस्वामी ने एक एक विकेट लिया ।
न्यूजीलैंड के लिये सैटर्थवेट ने 84 गेंद में 75 और एमेलिया केर ने 64 गेंद में 50 रन बनाये । कैटी मार्टिन ने 41 रन का योगदान दिया ।
भाषा
ये भी पढ़े : तेंदुलकर ने ‘मांकेड़िंग’ को अनुचित खेल से हटाने का स्वागत किया, पर ब्रॉड नाखुश