बर्मिंघम, 22 जुलाई (क्रिकेट न्यूज़) इंग्लैंड दौरे पर गई दक्षिण अफ्रीका की दो खिलाड़ियों को विभिन्न कारणों से स्वदेश लौटना पड़ रहा है और उनका बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में खेलना भी संदिग्ध है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विज्ञप्ति में कहा की इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बाहर रहने के बाद मारिजान कैप और टुमी सेखुखुने श्रृंखला के बाकी मैचों से भी बाहर हो गए हैं और उनका 28 जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में खेलना भी संदिग्ध है।
सेखुखुने की ग्रोइन की चोट फिर से उभर आई है जबकि कैप पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटी है।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कैप के मामले में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम की उनकी साथी डेन वान नीकर्क ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके भाई को किसी दुर्घटना में गंभीर चोटें आई हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : बायजूस पर बीसीसीआई का 86.21 करोड़ रूपये का बकाया, ‘टाइटल’ प्रायोजन छोड़ना चाहता है पेटीएम