कोविड के कारण ईपीएल के दो अन्य मैच स्थगित

लंदन, 16 मार्च (फुटबॉल न्यूज़) इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता पर कोविड-19 का साया गहरा गया है जिसके कारण गुरुवार को दो अन्य मैच स्थगित करने पड़े।

लीस्टर सिटी की टीम में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण टोटैनहैम के खिलाफ उसका मैच गुरुवार को शुरू होने से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया।

मैनचेस्टर यूनाईटेड के दल में संक्रमण के कई मामले पाये जाने का मतलब है कि ब्राइटन के खिलाफ शनिवार को होने वाला उसका मैच भी नहीं खेला जाएगा।

ब्रेंटफोर्ड में कोविड-19 मामले पाये जाने के कारण वह मंगलवार को यूनाईटेड की मेजबानी नहीं कर पाया।

ब्राइटन और टोटैनहैम तथा बर्नली और वाटफोर्ड के बीच मैच भी स्थगित करने पड़े जिससे ब्रिटेन में ओमिक्रॉन स्वरूप के तेजी से बढ़ने के कारण आपात स्वास्थ्य स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

भाषा

ये भी पढ़े : बायर्न ने स्टुटगार्ट को 5-0 से हराकर बुंदेसलीगा में अपनी बढ़त नौ अंक पर पहुंचायी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख