बेंगलुरू, 17 अक्टूबर (कबड्डी न्यूज़) रेडर हिमांशु सिंह के शानदार प्रदर्शन से तमिल थलाइवास ने सोमवार को यहां प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में पटना पाइरेट्स के खिलाफ अधिक समय पिछड़ने के बावजूद 33-32 से जीत दर्ज की।
तमिलनाडु की टीम के लिए हिमांशु ने 11 जबकि नरेंदर ने नौ अंक जुटाए।
थलाइवास की मौजूदा सत्र में यह पहली जीत है और टीम चार मैच में 10 अंक के साथ आठवें स्थान पर चल रही है।
भाषा
ये भी पढ़े : ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में रचा इतिहास
