दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

जोहानिसबर्ग, 24 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं जिससे उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से सेंचुरियन में शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू वनडे श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा कि तेज गेंदबाज जूनियर डाला को एनगिडी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।

सीएसए ने कहा, ‘‘लुंगी एनगिडी को दौरे से बाहर करने के लिये मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं। वह ठीक हैं और सीएसए के सरकारी नियमों के अनुरूप बने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। ’’

एनगिडी जुलाई में आयरलैंड श्रृंखला के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिये नहीं खेले हैं। वह व्यक्तिगत कारणों से श्रीलंका दौरे पर नहीं गये थे, उन्हें टी20 विश्व कप के लिये टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे।

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख