केपटाउन, 23 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को चार रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से क्लीन स्वीप की।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.5 ओवर में 287 रन पर सिमट गयी थी जिसमें क्विंटन डिकॉक ने 124 रन और रासी वान डर डुसेन ने 52 रन की पारी खेली।
शिखर धवन (61) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (65) के अर्धशतकों तथा दीपक चाहर (54) की अंत में खेली गयी आक्रामक पारी के बावजूद भारतीय टीम इसके जवाब में 49.2 ओवर में 283 रन पर सिमट गयी।
भाषा
ये भी पढ़े : वनडे टीम का संतुलन एक मसला, हार्दिक और जडेजा की कमी खली, कहा द्रविड़ ने