सात भारतीयों ने इंग्लैंड गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनायी, कपूर तीसरे स्थान पर

न्यूकासल, चार जून (गोल्फ़ न्यूज़) शिव कपूर ‘इंटरनेशनल सीरीज इंग्लैंड गोल्फ टूर्नामेंट’ के दूसरे चरण में 70 का कार्ड खेलने के बाद तीसरे स्थान के साथ भारतीय गोल्फ खिलाड़ियों में शीर्ष पर बने हुए है।

कपूर ने पहले दौर में 67 का कार्ड खेला था, जिससे उनका कुल स्कोर पांच अंडर 137 का है। वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज किम जोह्युंग (67-69) और दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन हार्डिंग (70-66) के बाद तीसरे स्थान पर है।

दूसरे दौर में आठ होल के खेल के बाद विराज मदाप्पा चार अंडर के स्कोर के साथ शीर्ष पर चल रहे थे, लेकिन वह लय बरकरार नहीं रख सके। उन्होंने इसके बाद तीन बोगी कर दिया और एक अंडर 70 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर खिसक गये।

कट हासिल करने वाले अन्य भारतीयों में एसएसपी चौरसिया (67-74) संयुक्त 25वें,  गगनजीत भुल्लर (72-70)  संयुक्त 34वें, एस चिकारंगाप्पा (72-71) संयुक्त 42वें के अलावा जीव मिल्खा सिंह (74-69), अजितेश संधू (73-72) और करणदीप कोचर (74-71)  संयुक्त रूप से  60वें स्थान पर हैं।

राहिल गंगजी (70-77), आदिल बेदी (76-75), राशिद खान (73-78), वीर अहलावत (78-74) और खलिन जोशी (77-77) कट में जगह बनाने से चूक गए।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारत के अनुभवी गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी एक शॉट से कट से चूके

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख