बार्सीलोना, 16 दिसंबर (फुटबॉल न्यूज़) दिग्गज फुटबॉल क्लब रीयाल मैड्रिड के छह खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
क्लब ने गुरुवार को बताया कि गैरेथ बेल, मार्को एसेंसियो, रोड्रिगो और बैकअप गोलकीपर आंद्रे लुनिन संक्रमित पाए गए हैं जबकि एक दिन पहले मिडफील्डर लुका मोड्रिच और मार्सेलो भी पॉजिटिव पाए गए थे।
सहायक कोच डेविड एंकेलोटी भी संक्रमित पाए गए हैं। वह मैड्रिड के कोच कार्लो एंकेलोटी के बेटे हैं।
क्लब ने हालांकि संक्रमित लोगों की स्वास्थ्य स्थिति का जिक्र नहीं किया है।
भाषा
ये भी पढ़े : कोविड के कारण ईपीएल के दो अन्य मैच स्थगित