केपटाउन, 10 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा भारत के खिलाफ मंगलवार को जब मैदान पर उतरेंगे तो यह उनका 50वां टेस्ट मैच होगा लेकिन उनका कहना है कि यह कुछ भी नहीं है और उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिये लंबे समय तक खेलने की उम्मीद है।
रबाडा (26 वर्ष) 226 विकेट चटका चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं। वह 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे तेज और उम्र के मामले में कुल चौथे सबसे तेज गेंदबाज हैं।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका वेबसाइट ने रबाडा के हवाले से कहा, ‘‘जहां तक विकेट लेने की बात है तो यह मेरे सर्वश्रेष्ठ होने की बात है और इसकी कोई सीमा नहीं है। मुझे लगता है कि मैं अभी इसके कहीं भी करीब नहीं हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ आकर अगला मैच खेलने की बात है। आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कभी हल्के में नहीं ले सकते। ’’
रबाडा ने कहा, ‘‘मेरे लिये यह लंबे समय तक खेलने की बात है और यही चीज मुझे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती है। ’’
भाषा
ये भी पढ़े : कोहली ने रहाणे – पुजारा की फॉर्म पर कहा, बदलाव स्वाभाविक होता है, इसे थोपा नहीं जा सकता