प्रणवी उर्स ने डब्ल्यूपीजीटी में दो शॉट की बढ़त बनायी

हैदराबाद, सात सितंबर (गोल्फ़ न्यूज़) स्थानीय खिलाड़ी प्रणवी उर्स महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 12वें चरण के दूसरे दौर में बुधवार को यहां दो अंडर 68 के कार्ड के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।

प्रणवी ने शुरुआती दौर में भी दो अंडर का स्कोर किया था। वह दूसरे स्थान पर काबिज एमेच्योर कृति चौहान (70) से दो शॉट आगे हैं। पहले दौर के बाद शीर्ष पर रही विधात्री उर्स (73) एक ओवर 141 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गयी।

स्थानीय खिलाड़ी स्नेहा सिंह ने 69 का कार्ड खेला और वह दो ओवर 142 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर है।

भाषा 

ये भी पढ़े : एशिया पेसिफिक एमेच्योर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई करेंगे रेहान थॉमस

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख