नीरज कुमार चयन ट्रायल में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में अव्वल

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (शूटिंग न्यूज़) भारतीय नौसेना के नीरज कुमार ने ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत को पछाड़कर राष्ट्रीय चयन ट्रायल में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में जीत दर्ज की ।

नीरज ने मध्यप्रदेश के तोमर को स्वर्ण पदक के मुकाबले में 17 . 11 से पछाड़ा । राजपूत को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा ।

नीरज ने क्वालीफाइंग दौर में 600 में से 584 अंक बनाये और वह चौथे स्थान पर रहे । राजपूत ने 588 अंक लेकर शीर्ष स्थान पाया था ।

शीर्ष आठ चरण में नीरज 404.7 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि तोमर पहले और राजपूत तीसरे स्थान पर थे ।

जूनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश के सूर्यप्रताप सिंह ने मध्यप्रदेश के अविनाश यादव को पछाड़कर स्वर्ण जीता ।

महाराष्ट्र के रूद्रांक्ष पाटिल ने पुरूषों की और जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । उन्होंने पुरूष वर्ग में रेलवे के शानु माने को 17 . 11 से और जूनियर वर्ग में राजस्थान के यश वर्धन को 17 . 13 से हराया ।

भाषा 

ये भी पढ़े : राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में आदित्य सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल का खिताब जीता

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख