एआईसीएफ ने एमपीएल फाउंडेशन के साथ प्रायोजन करार किया

चेन्नई, 14 अक्टूबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने अगले पांच साल तक सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिये एमपीएल फाउंडेशन के साथ प्रायोजन करार किया है।

एआईसीएफ की गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह करार एक करोड़ रुपये का है जिसमें प्रत्येक साल 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती रहेगी।

एमपीएल फाउंडेशन अंडर-सात आयु वर्ग से लेकर सभी प्रारूप की विभिन्न राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप का मुख्य प्रायोजक होगा।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि वह एआईसीएफ के साथ दीर्घकालिक अवधि का करार करने वाला पहला कारपोरेट प्रायोजक है।

एआईसीएफ के अध्यक्ष डा. संजय कपूर ने कहा, ‘‘देश में खेल के लिए हमारी बड़ी योजनाएं हैं। यह उस दिशा में पहला कदम है। हम भारत को शतरंज के खेल में दुनिया का नंबर एक देश बनाने के लिये इस खेल की बेहतरी के लिये काम करने को प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news