कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 13 अप्रैल (फुटबॉल न्यूज) मोहम्मडन स्पोर्टिंग और रीयल कश्मीर एफसी गुरूवार को आई लीग फुटबॉल मैच में एक दूसरे के आमने सामने होंगे और पिछले हफ्ते अपने मुकाबले में उम्मीद के अनुरूप परिणाम नहीं हासिल करने वाली दोनों टीमों की कोशिश जीत दर्ज करने की होगी।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग को पिछले मैच में राउंडग्लास पंजाब से हार मिली जबकि रीयल कश्मीर एफसी को राजस्थान यूनाईटेड से दो गोल की बढ़त गंवाकर एक अंक से संतोष करना पड़ा।
रीयल कश्मीर के कोच डेविड रॉबर्टसन अंत में गोल गंवाने से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है। हमने दो गोल कर लिये थे लेकिन बढ़त बरकरार नहीं रख सके। निरंतरता की थोड़ी कमी है। कुछ और मुद्दे हैं लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा और तैयारी भी करनी होगी।’’
नैहाटी में पूर्व चैम्पियन ऐजल एफसी का सामना श्रीनिधि डेक्कन एफसी से होगा। इसमें तीन अंक से पूर्व चैम्पियन को शीर्ष सात में शामिल होने का मौका मिल जायेगा।
भाषा
ये भी पढे : एटीके मोहन बागान ने ब्लू स्टार को 5 . 0 से हराकर प्लेआफ में जगह बनाई